Menu

This Website is Under Construction

ROOHI MAHAVIDHALAY, BHILWARA

About Us

-This Website is Under Construction-

-रुही महाविधायल भीलवाड़ा -

विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (D॰P॰R॰)

भीलवाड़ा सिटी, राजस्थान के मेवाड़ का एक नगर है। राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में स्थित भीलवाड़ा राज्य के सबसे बड़े जिलों में से एक है और ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। हालांकि, कई धार्मिक स्थलों की उपस्थिति के कारण यहां हिंदू धर्म के अनके श्रद्धालु भी आते हैं। भीलवाड़ा का इतिहास 11वीं शताब्दी से संबंधित है और उस समय यह क्षेत्र मेवाड़ राजाओं के अधीन था। भीलवाड़ा सदियों से भील जनजाति का निवास स्थान रहा है। किवदंती कि इस शहर का नाम यहां की स्‍थानीय जनजाति भील के नाम पर पड़ता है जिन्‍होंने 16वीं शताब्‍दी में अकबर के खिलाफ मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की मदद की थी। तभी से इस जगह का नाम भीलवाड़ा पड़ गया। 1948 में राजस्थान का भाग बनने से पूर्व भीलवाड़ा भूतपूर्व उदयपुर रियासत का हिस्सा था साहस और बलिदान की भूमि भीलवाड़ा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की एक अद्भुत पहचान है। और भीलवाङा का नामकरण भील राजा श्री भलराज के नाम से पङा भीलवाङा के राजा श्री भलराज भील बहादुर शक्तिशाली निडर यौद्धा थे भीलवाड़ा मे उच्च शिक्षा की कमी हैं तकरीबन 35000 से अधिक छात्र छात्राए उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं | जिस से भीलवाड़ा का विकास नहीं हो पा रहा हैं | यहाँ से आवागमन के साधन भी हर गाव मे सुगमता से पहुँचते हैं | अत मानव धर्म विकलांग सेवा संस्था टोंक से सदस्यो ने इस क्षेत्र मे महाविध्यालय शिक्षा (उच्च शिक्षा) उपलब्ध करवाने हेतु एक रुही महाविध्यालय के नाम से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है |

संस्था के उददेश्य:-

उच्च शिक्षा के द्वारा छात्र-छात्राओ को स्नातक / स्नातकोतर स्तर की विभिन्न विषयो की शिक्षा प्रदान करना | रोजगार परख, मूल्य आधारित व संसकरवान शिक्षा के द्वारा छात्र-छात्रोओ को सफल सक्षम तथा उत्क्रष्ट नागरिक बनाना | शिक्षा के विभिन्न आयामो के साथ अनुशासन राष्ट्रभक्ति तथा सहजता से ओत- प्रोत मानव समाज की रचना व विकास मे योगदान करना | योग संस्कृति व जीवन-विज्ञान के विषय मे छात्र छात्राओ की रुचि जाग्रत करना शिविर लगाना ,प्रतियोगिताओ का आयोजन करना व सहयोग करना वर्तमान चुनोतियो के अंतरण समीक्षा ऐवम संभावनाओ का इंगितिकरण करना उच्च शिक्षा के माध्यम से वर्तमान समाज मे परिवर्तन की संभावनाओ का ज्ञान करना मानव जीवन मे उच्च शिक्षा के महत्व का सेद्धांतिक ऐव्म व्यावहारिक रूप मे आंकलन करना

संस्था का लक्ष्य

भीलवाड़ा जिले को उच्च शिक्षा संस्थाओ मे सर्वश्रेष्ठ बनाना सह-शेक्षणिक गतिविधियो मे भी छात्रो को उचित मार्गदर्शन तथा वातावरण प्रदान करके जिले मे वरीयता का स्थान प्राप्त करना | शिक्षा का उत्थान छात्र-छात्राओ मे उच्च शिक्षा के प्रति रुचि जाग्रत करना | सरकार की विभिन्न शेक्षणिक सुविधाओ का छात्र –छात्राओ को लाभ प्रदान करवाना न्यूनतम शुल्क मे उच्च शिक्षा व सर्वश्रेष्ट शिक्षा उपलब्ध करना |

संस्थान का अनुभव

मानव धर्म विकलांग सेवा संस्था टोंक के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शिक्षित व अनुभवी है | संस्था के सचिव समाजसेवी व शिक्षाविद है | अध्यक्ष प्रबंध सलाहकार व कोषाध्यक्ष अनुभवी व्यक्ति है | संस्थान के सदस्य सामाजिक संस्थाओ मे सक्रिय भागीदारी निभाते है व सभी सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है | सभी पदाधिकारी व सदस्यो को शिक्षा के क्षेत्र का पूर्वज्ञान है |

महाविध्यालय के समयवार विकास योजना :-

प्रथम वर्ष मे संकाय के (कला वर्ग) (वाणिजय वर्ग) एवं (विज्ञान वर्ग) व कम्प्युटर विज्ञान प्रथम वर्ष की कक्षाये लगाई जाएगी | आगामी सत्र मे प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष कक्षाये लगाई जायेगी एवं अजा /अजजा के गरीब छात्र-छात्राओ के लिए छात्रावास का निर्माण किया जायेगा शिक्षा से विमुख हो चुके बालको को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने के लिए विभिन्न प्रयास किये जाएंगे आगामी सत्र मे अदयनरत बालक-बालिकाओ को कोशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार की ओर अग्रसर किया जायेगा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे इस क्षेत्र के लोगो को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु बीएसटीसी एवं बीएड कॉलेज प्रारम्भ करने की योजना बनाई जायेगी । ताकि इस क्षेत्र के छात्र / छात्राओ को दूर दराज के क्षेत्रो मे नही जाना पड़े । तृतीय वर्ष मे स्नातक की क्क्षाये सुचारु रखते हुये स्नातकोत्तर स्तर की क्क्षाये प्रारम्भ करने के प्रयास किये जायेंगे । समय-समय पर महाविध्यालय मे सेमिनार व गोष्ठियो का आयोजन किया जायेगा। विषय प्राध्यापक को रिफ्रेशर कोर्स करना जिससे विधार्थियों को नया ज्ञान व पाठ्यक्रम को सही बता सके । शिक्षा के साथ-साथ शेक्षणिक गतिविधियो का भी आयोजन किया जायेगा ।

भावी वितीय संसाधन:-

महाविध्यालय मे प्राप्त शिक्षा शुल्क, विकास शुल्क द्वारा
समाजसेवियों से प्राप्त चन्दा द्वारा
भामाशाह द्वारा प्राप्तिया
दानदाताओ द्वारा सहायता
मानव धर्म विकलांग सेवा संस्था टोंक द्वारा सहायता इत्यादि ।

Ruhi Mahavidyalaya,
Behind Bharat Petrol Pump Madav Nagar,
Ajmer Road Bhilwara

Services

What We Do.

----------------------------------------- ----------------------------------------------------- ----------------------------------------------

Demo

----------------------------- -------------------------- ----------------------------

Demo

----------------------------------- --------------------------------------- ------------

Demo

-------------------- -------------------------- -----------------------------

Demo

--------------------- ------------------ ------------------------

Showcase

---------------

----------------- ------------------------------ -----------------------

Shutterbug

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

Yellow Wall

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

Architecture

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

Minimalismo

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

Skaterboy

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

Salad

Lorem ipsum Dolor deserunt labore sint officia. Magna et aute enim proident tempor sunt quis nulla voluptate fugiat velit. Details

What They Say About Us.

  • --------------------------- ---------------------- ------------------

    Author image
    Name CEO, etc.
  • ------------------ ----------------- ----------------

    Author image
    Name CEO, ABC Corp.

Contact

Get In Touch.

Quisque velit nisi, pretium ut lacinia in, elementum id enim. Curabitur arcu erat, accumsan id imperdiet et, porttitor at sem. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent sapien massa, convallis a pellentesque nec, egestas non nisi.

Send Us A Message
Sending...
Your message was sent, thank you!
Contact Information
Where to Find Us

Ruhi Mahavidyalaya,
Behind Bharat Petrol Pump Madav Nagar,
Ajmer Road Bhilwara

Email Us At

someone@gmail.com
info@roohicollege.com

Call Us At

Phone: (+91) 000 0000
Mobile: (+91) 000 0000
Fax: (+91) 000 0000